Uttrakhand Assembly Elections:'अपना पुष्कर फ्लॉवर भी है और फायर भी' फिल्मी डॉयलाग बोलकर राजनाथ सिंह ने वोटरों को दिया संदेश

Rajnath Singh's message in Uttrakhand:रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उत्तराखंड के चुनावी दौरे पर हैं वहां उन्होंने पुष्कर धामी के समर्थन में फिल्मी डायलाग भी बोला।

puskhar pushpa rajtanth singh
राजनाथ सिंह ने बोले- 'अपना पुष्कर फ्लॉवर भी है और फायर भी'  

Apna Pushkar flower bhi hai aur fire bhi: उत्तराखंड में चुनावी गहमा गहमी के बीच नेताओं के बयान जारी हैं और वोटरों को लुभाने की कवायद के मकसद से रैलियां भी हो रही हैं, इसी क्रम में उत्तराखंड के गंगोलीहाट में बीजेपी के पक्ष में प्रचार करते हुए राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) अपनी स्पीच दी उन्होंने फिल्म पुष्पा का डॉयलाग (Film Pushpa Dialogue) भी बोला।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस का हाल यह है कि उन्होंने अभी तक यहां चुनाव जीतने पर सीएम चेहरा तय नहीं किया है, जबकि बीजेपी पहले दिन से कह रही है कि अगर हम राज्य में अपनी सरकार बनाते हैं, तो पुष्कर सिंह धामी ( Pushkar singh dhami) हमारे सीएम होंगे

रक्षा मंत्री ने कहा, 'आज कल फिल्म पुष्पा का नाम काफी चर्चा में है और हमारे CM का नाम पुष्कर है, लेकिन यह पुष्कर नाम सुनकर कांग्रेस के लोग समझते हैं कि ये पुष्कर तो फ्लॉवर है लेकिन मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि अपना पुष्कर फ्लॉवर भी है और फायर भी. हमारा पुष्कर ना कभी झुकेगा, ना कभी रूकेगा।'

कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, 'मैं कांग्रेस के संबंध में कहना चाहूंगा कि ना इनकी कोई नीति है, ना इनकी कोई नियत और ना इनका विकास करने में कोई विश्वास है, कांग्रेस ने हमेशा देश और प्रदेश को लूटा है, हम उत्तराखंड को और नहीं झुकने देंगे।'

Uttarakhand Opinion Poll: उत्तराखंड में किसकी बनेगी सरकार? मुख्यमंत्री की रेस में कौन आगे? जानें ओपिनियन पोल

राजनाथ सिंह ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी हमेशा उत्तराखंड को 'आदर्श और विकसित' राज्य बनाना चाहते थे। आज मैं कहना चाहता हूं कि बीजेपी उत्तराखंड को 'आदर्श और विकसित' राज्य बनाने के लिए कृतसंकल्प है और जो भी करना होगा हम करेंगे।

अगली खबर