Reliance Jio: मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में रिलायंस जियो का जलवा, इस मामले में नंबर 1 पर

Reliance Jio mobile subscribers: रिलायंस जियो को लगातार फायदा ही हो रहा है। मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में उसके ग्राहकों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।

7.46 crore mobile subscribers in Madhya Pradesh-Chhattisgarh, Reliance Jio at first place: TRAI
मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में रिलायंस जियो के ग्राहक बढ़े 
मुख्य बातें
  • ट्राई ने मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ सर्किल के लिए टेलीकॉम ग्राहकों के आंकड़े जारी किए
  • जनवरी में मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ सर्किल में मोबाइल ग्राहकों की संख्या 7.46 करोड़
  • यहां जियो ग्राहकों संख्या 2.88 करोड़ से बढ़कर 2.95 करोड़ हो गई है

भोपाल: मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में रिलायंस जियो सबसे भरोसेमंद नेटवर्क बन गया है। उसके ग्राहक दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ सर्किल के लिए टेलीकॉम ग्राहकों के आंकड़े जारी कर दिए हैं। ट्राई के जनवरी 2020 के आंकड़ों के मुताबिक मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ सर्किल में टेलीकॉम ग्राहकों की संख्या 7.46 करोड़ रही। ट्राई की जारी रिपोर्ट के मुताबिक जनवरी में मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में रिलायंस जियो पहले स्थान पर कायम है। जियो ने इस दौरान 6.45 लाख ग्राहक जोड़े। मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में कंपनी के ग्राहकों की संख्या 2.88 करोड़ से बढ़कर 2.95 करोड़ हो गई है। मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में जियो के ग्राहक बढ़ने के पीछे इसके 4जी नेटवर्क की बड़े पैमाने पर पहुंच और किफायती प्लान प्रमुख कारण है।

वोडाफोन आइडिया, एयरटेल के ग्राहक घटे
मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में इस दौरान वोडाफोन आइडिया के ग्राहकों की संख्या 7.84 लाख घटी है। वोडाफोन आइडिया के ग्राहक 2.49 करोड़ से घटकर 2.41 करोड़ हो गए। ट्राई के मुताबिक जनवरी 2020 में एयरटेल के ग्राहक 1.29 लाख घटकर 1.46 करोड़ हो गए। बीएसएनएल के जनवरी में 63.15 लाख ग्राहक रहे। वहीं मध्यप्रदेश में कुल टेलीकॉम ग्राहकों की संख्या में 2.67 लाख की गिरावट आई है।

जियो 39.6 फीसदी के साथ पहले स्थान पर
ट्राई के आंकड़ों के मुताबिक मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के टेलीकॉम मार्केट में जियो 39.6 फीसदी के साथ पहले स्थान पर है। वहीं वोडाफोन आइडिया 32.4 फीसदी के साथ दूसरे, एयरटेल 19.6 फीसदी के साथ तीसरे और बीएसएनएल 8.5 फीसदी के साथ चौथे स्थान पर है।

जनवरी में जियो के 37.6 करोड़ ग्राहक
जनवरी 2020 के महीने में पूरे देश में कुल 115.6 करोड़ मोबाइल ग्राहक हैं। रिलायंस जियो के 37.6 करोड़ ग्राहक, वोडाफोन आइडिया के 32.9 करोड़ और एयरटेल के 32.8 करोड़ और बीएसएनएल के 11.9 करोड़ ग्राहक हैं।

अगली खबर